लाइट्स! एक्शन! पॉलिटिक्स! यूपी इलेक्शंस का बिगुल बज चुका है, और हम जानते हैं कि इस प्रदेश की सत्ता देश की सत्ता के लिए कितनी जरूरी है. तो यूपी के इस चुनावी मैदान में कैसे घूमेगा सत्ता का पहिया, कौन तय करेगा यूपी की किस्मत- यूवा, औरतें, किसान, धर्म, जाति या ऑल ऑफ दी अबव! आप सुन रहे हैं अपने होस्ट प्रतीक वाघमारे के साथ क्विंट हिंदी की ब्रैंड न्यू सीरीज...ये जो यूपी है न!